केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से संपर्क साध रहे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी नेताओं का समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं।

इसी क्रम में सीएम केजरीवाल आज गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कल यानी दो जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे। 

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन पाने के लिए केजरीवाल इस समय विपक्षी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। इसी क्रम में केजरीवाल ने 30 मई को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा था। जिस पर उन्होंने समर्थन का भरोसा दिया है।

इन नेताओं से मांग चुके हैं समर्थन

इससे पहले केजरीवाल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को समर्थन जताया है।

केजरीवाल ने इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।

Pmc Publish

Learn More →