एशले जाइल्स मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

लंदन, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की है कि एशले जाइल्स मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले महीने एशेज में इंग्लैंड की हार के बाद जाइल्स ने यह कदम उठाया है। टीम को आस्ट्रेलिया से 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने यह भूमिका तीन साल तक निभाई। इस दौरान इंग्लैंड के 50 ओवर के विश्व कप में चैंपियन बना और वर्तमान में दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम, एकदिवसीय मैचों में दूसरे और टेस्ट के लिए चौथे स्थान पर हैं। एंड्रयू स्ट्रास अंतरिम आधार पर भूमिका को संभालने के लिए सहमत हो गए हैं और आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर वह इस पद पर बने रहेंगे। इस बीच नए डायरेक्टर की तालाश जारी है।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाम हैरिसन ने कहा, ‘मैं पिछले तीन वर्षों से इंग्लैंड के मेंस क्रिकेट में उनकी प्रतिबद्धता और योगदान के लिए एशले का बहुत आभारी हूं। इंग्लैंड क्रिकेट के अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण समय से निपटने से लेकर उनके नेतृत्व में टीम ने कुछ उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए हैं। इसमें यादगार 2019 आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीतना शामिल है। उनको क्रिकेट जगत में बहुत सम्मान दिया जाता है और उन्होंने ईसीबी और इंग्लैंड मेंस क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। एशेज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें यह सुनिश्चित है कि हम अपनी टेस्ट टीम को सफल होने में सक्षम बनाने के लिए अपने खेल में सुधार करें।’

दूसरी ओर जाइल्स ने कहा कि पिछले कुछ साल चुनौतीपूर्ण रहे हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने टीम के साथ जो हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ साल अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे इस बात पर गर्व है कि हम सबसे कठिन परिस्थितियों में क्या करने में सक्षम हैं। इसने निस्संदेह इंग्लैंड और वेल्स में खेल के भविष्य की रक्षा की है। इन चुनौतियों के बावजूद, पिछले तीन वर्षों में हम वनडे क्रिकेट में विश्व चैंपियन बन गए हैं। दुनिया में नंबर-1 टी20 टीम हैं। हम टेस्ट में चौथे स्थान पर हैं और हमारे अंडर 19 खिलाड़ी 24 साल में पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचे हैं। मैं अपने सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों के भविष्य के लिए शानदार सफलता की कामना करता हूं।’